गोरखपुर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार गोरखपुर के मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत निर्मित 1500 आवासों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 15 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व कब्जा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। यहां अलग बात यह रही कि इन आवासों में रहने वालों को मुफ्त वाई-फाई की भी सुविधा मिल सकेगी। जीडीए उपाध्यक्ष की पहल पर वाईफाई सेवा प्रदाता कम्पनी जिओ ने इसके लिए सहमति दे दी है। वाईफाई इंस्टालेशन का काम शीघ्र ही हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण(जीडीए) द्वारा गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना में लगभग 1,400 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी दी। pic.twitter.com/B28DSn0FER
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2021
सीएम योगी रविवार शाम मानबेला में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंर्तगत निर्मित 1500 आवासों के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 15 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी व कब्जा प्रमाणपत्र भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 43 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया गया है।
इस अवसर पर स्वागत संबोधन में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि संसाधन वही और सिस्टम वही है जो पूर्व की सरकारों में था। तब लूट खसोट में लिप्त सत्ताधीश विकास का रोना रोते थे। आज ईमानदारी और कर्मठता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को देश का नंबर एक प्रदेश बना दिया। उन्होंने कहा कि यह अभी से तय हो गया है कि 2022 में प्रचंड बहुमत से योगी दोबारा मुख्यमंत्री बन रहे हैं।
यह भी पढ़ें…