Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा अब एक बार फिर गर्माता दिख रहा है। सीएम योगी ने ज्ञानवापी मुद्दे पर दो टूक शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है। ज्ञानवापी के मसले पर ऐतिहासिक गलती हुई है। इसलिए इसे मस्जिद कहना गलत होगा।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार की ओर से ज्ञानवापी विवाद का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हम समाधान चाहते हैं। सीएम योगी ने सवाल किया कि ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं। यह प्रतिमा हिंदुओं ने नहीं रखी है। सीएम योगी ने आगे कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद तो होगा ही। सरकार ज्ञानवापी विवाद का समाधान चाहती है। मुस्लिम समाज से ऐतिहासिक गलती हुई है, इसलिए इसके समाधान के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना चाहिए। उन्होंने पूछा कि ज्ञानवापी अगर मस्जिद है तो वहां त्रिशूल क्या कर रहा था?
सीएम योगी का बड़ा दावा
उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी की दीवारें चीख-चीखकर गवाही दे रही हैं। हमें वहां की स्थिति को दिखा रही हैं। ज्ञानवापी के मसले पर ऐतिहासिक गलती हुई है। इसलिए इसे मस्जिद कहना गलत होगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हमलोगों ने वहां त्रिशूल तो नहीं रखा? इस गलती पर मुस्लिम समाज की ओर से प्रस्ताव आना है। इसे मस्जिद कहने पर विवाद होगा।
लखनऊ
➡️ज्ञानवापी विवाद पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
➡️उसको मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा- सीएम योगी
➡️त्रिशूल मंदिर के अंदर क्या कर रहा है – सीएम योगी
➡️अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा- CM
➡️ज्ञानवापी पर ऐतिहासिक गलती हुई है – सीएम योगी
➡️मुस्लिम समाज की तरफ से… pic.twitter.com/cwhc6w30ZA
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 31, 2023