CM Yogi बोले, ‘चार सौ पार की बात सुन सपा-कांग्रेस को आ जाते हैं चक्कर’

CM Yogi rally in Basti: यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, चार सौ पार की बात होती है तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस तो इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है।

सीएम ने आगे कहा कि चक्कर इसलिए आने लगता है क्योंकि ये दोनों मिलकर के 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये जनता से पूछते हैं कि इस प्रकार का नारा क्यों, तो जनता से आवाज आती है कि आएंगे तो मोदी जी ही और जीतेंगे तो मोदी जी है। एक ही स्वर गूंजता है तो जनता कहती है कि जो राम को लाएं हैं उन्हें हम लाएंगे।

राम भक्त और राम द्रोहियों के बीच चल रहा संग्राम- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच चल रहा ये वर्तमान का संग्राम बीजेपी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए मोदी जी के नेतृत्व में हम आपसे यही अपील करने आए हैं। ये क्षेत्र कभी तरसता था कि यहां कभी एक चीनी मिल चल जाती। आज चीनी मिलें चल रही हैं। गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ है, गोरखपुर में कांग्रेस के समय में बंद हुआ फर्जिलाइजर का कारखाना फिर से चालू हो चुका है।

यह भी पढ़ें…

Delhi: अरविंद केजरीवाल को धमकी देने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment