Homeउत्तर प्रदेशCM योगी आज एक लाख युवाओं को देंगे गिफ्ट

CM योगी आज एक लाख युवाओं को देंगे गिफ्ट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में स्मार्टफोन और टैबलेट (Tablet and Smartphone) का इंतजार कर युवाओं का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को एक लाख युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट गिफ्ट करेंगे। इन स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए उन्हें न सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट मिलेगा, बल्कि रोजगार से जुड़ी जानकारी भी मिलेगी। हालांकि आज एक लाख युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे। वहीं पहले चरण 16 लाख युवाओं को राज्य सरकार टैबलेट और स्मार्टफोन देंगी।

इन स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ

इस योजना के तहत पहले चरण में लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी ईकाना स्टेडियम में आखिरी साल के लगभग एक लाख युवाओं को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट दिया जाएगा। इसके बाद राज्य के अलग-अलग जिलों में अधिकारियों द्वारा इसका वितरण किया जाएगा। दरअसल, योगी सरकार ने इस योजना के तहत 12वीं से ऊपर यानी ग्रेजुएशन (Graduation), पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation), मेडिकल एजुकेशन, आईटीआई, कौशल विकास विभाग में प्रशिक्षणरत और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट देने की घोषणा की है।

भी मिलेगी सुविधा 

फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ ही यूपी सरकार प्रदेश के युवा को फ्री पढ़ाई की भी सुविधा देने जा रही है। राज्य के लाखों स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कंपनी इंफोसिस (Infosys) की ओर से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर शासन और कंपनी के बीच में एमओयू साइन कर लिया गया है। माना जा रहा है कि इससे राज्य के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में मदद मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें…

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News