Maharastra Election: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

0
39
कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट

Maharastra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने पहले तय किया था कि कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि 288 सदस्यीय विधानसभा में बाकी 18 सीटों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत अभी भी जारी है।

पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का नाम शामिल

कांग्रेस ने इस लिस्ट में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण का नाम शामिल किया है। सकोली से नाना पटोले, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, नागपुर उत्तर से नितिन राउत और कराड दक्षिण से पृथ्वीराज चव्हाण को टिकट दिया गया है।

विलासराव देशमुख के दो बेटों को टिकट 

इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटों को भी टिकट दिया गया है। लातूर ग्रामीण से धीरज देशमुख और लातूर शहर से अमित देशमुख को मैदान में उतारा गया है। वहीं वरिष्ठ नेता बाला साहेब थोराट के बेटे विजय थोराट को संगमनेर से टिकट दिया गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होंगे। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर महाविकास अघाड़ी में शामिल कई दल अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं। एनसीपी शरद पवार और शिवसेना (UBT) ने भी अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर अभी भी असमंजस की स्थिति चल रही है। इसी वजह से उम्मीदवारों के ऐलान में देरी हो रही है।

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय 

बता दें कि महाविकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच 288 में से 270 सीटों पर सहमति बन चुकी है। फिलहाल 18 सीटों को लेकर चर्चा चल रही है। पिछले दिनों खबर आई थी कि महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर फूट पड़ गई थी। जिसकी शिकायत दिल्ली तक भी पहुंची थी। जिसके बाद मैराथन बैठकें की गईं और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला निकाला गया।

नाना पटोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 270  सीटों पर सहमति की पुष्टि की। नाना पटोले ने कहा- कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) 85-85 सीटों यानी कुल 255 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। अभी 18 सीटों को लेकर गठबंधन की अन्य पार्टियों से बात की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

Cyclone Dana: ओडिशा के 7 जिलों में रेड अलर्ट, एनडीआरएफ की 19 टीमें तैयार

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here