HomeभारतCOVID 19: पीएम मोदी ने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ COVID 19: पीएम मोदी ने कहा- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ
COVID 19: भारत में ओमिक्रोन (Omicron) के सब वेरिएंट BF.7 के चार मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। दो केस गुजरात (Gujarat) और दो केस ओडिशा (Odisha) से सामने आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में कोरोना वायरस के मामलों में हुई वृद्धि के लिए BF.7 वेरिएंट ही जिम्मेदार है।
केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर राज्य सरकारों को भी अलर्ट कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार को कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि राज्य सरकार जांच बढ़ाएगी और कोविड-19 के नए मामलों के सभी नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए प्रयोगशाला में भेजेगी। उन्होंने कहा, “हम जांच बढ़ाने जा रहे हैं। नए वेरिएंट बीएफ.7 कुछ राज्यों में पाया गया है। हम उस पर नजर रखेंगे, क्योंकि जब वह भारत में आ गया है तो ऐसी आशंका है कि वह कर्नाटक में भी आएगा।”
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने अधिकारियों से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतने को लेकर आगाह किया और कोरोना मामलों की कड़ी निगरानी की सलाह दी। पीएमओ के मुताबिक मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर चल रहे निगरानी उपायों को मजबूत करने का निर्देश दिया।
गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने हाई लेवल मीटिंग की. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया और नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरन अय्यर सहित स्वास्थ्य व गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें…
39