Homeन्यूज़Delhi MCD Elections 2022: Manoj Tiwari ने दिल्ली सरकार पर लगाया 450...

Delhi MCD Elections 2022: Manoj Tiwari ने दिल्ली सरकार पर लगाया 450 वोटर्स के नाम लिस्ट से काटने का आरोप

Delhi MCD Elections: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनोज तिवारी का आरोप है कि करीब 450 लोगों के वोटिंग लिस्ट से नाम काटे गए। उन्होंने कहा कि ये दिल्ली सरकार की आम आदमी पार्टी की साजिश है।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी का समर्थन करने वाले 450 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं। यह दिल्ली सरकार की एक बड़ी साजिश है, इसके खिलाफ शिकायत करेंगे और इस चुनाव को रद्द करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करेंगे। दरअसल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए मतदान करने आए थे। तभी उन्हें वहां मौजूद लोगों ने घेर लिया और वोटर्स लिस्ट से नाम कटने की बात बताई। इसके बाद मनोज तिवारी ने मीडिया के सामने दिल्ली सरकार पर धांधली के आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि तकरीबन 450 लोगों के नाम वोटर्स लिस्ट से काटे गए हैं। ये दिल्ली सरकार की आम आदमी पार्टी की साजिश है। मनोज तिवारी ने इलेक्शन कमिश्नर विजय देव को भी फोन किया और लोगों के वोट कटने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव में धांधली करके जीत हासिल करना चाहती है।

इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, ”मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और ना ही हटाई गई सूची में है। मेरी पत्नी ने फिलहाल सिर्फ वोट डाला है। अभी तक ना मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है ना मेरा नाम दिख रहा है।” अनिल चौधरी दल्लुपुरा के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News