Bihar Board Result: टॉपर अशरफ ने बताया अपनी सफलता का राज

0
123
मो. रुम्मान अशरफ

Bihar Board Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने मैट्रिक रिजल्ट जारी हुआ। इस बार शेखपुरा के मो. रुम्मान अशरफ ने बाजी मारी है। वह बिहार बोर्ड के टॉपर बने हैं। उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लग गई।

मीडिया से बातचीत करने हुए रुम्मान ने कहा कि बिहार का टॉपर बनकर काफी खुशी मिल रही है। मेरी सफलता में माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों का योगदान रहा। उन्होंने कहा कि सामाजिक विज्ञान मेरा सबसे पसंदीदा विषय है। मैं NDA पास कर देश सेवा करना चाहता हूं। सफल होने के लिए मैं किताबों का ही सहारा लिया। स्कूल में शिक्षक जो भी बताते, उसे में नोट करता है। दिए गए प्रश्नों का लगातार अभ्यास करता था।

यह भी पढ़ें… Anupama Agnihotri रेड वाइन साड़ी में देखकर फैंस ने थामे अपने दिल

मो. रुम्मान की सफलता से उनके माता-पिता में काफी खुशी है। अभिभावक ने कहा कि मो. रुम्मान अशरफ बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था। इसकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई कमी न हो, इसके लिए हमलोगों ने पूरी कोशिश की। वह आगे चलकर देशसेवा करना चाहता है।

बिहार सरकार देगी एक लाख रुपए और लैपटॉप

इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का पासिंग पर्सेंटेज कुल 81.4 प्रतिशत रहा है। वहीं मो. रुम्मान ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर अपना परचम बुलंद कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद, राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति के लिए बधाई दी है। टॉपर को बिहार सरकार की ओर से एक लाख रुपए, एक लैपटॉप और किंडल बुक रीडर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here