Homeशिक्षाCISCE ISC Improvement Result 2024: CISCE ने जारी किया ISC इंप्रूवमेंट का...

CISCE ISC Improvement Result 2024: CISCE ने जारी किया ISC इंप्रूवमेंट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CISCE ISC Improvement Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने आईएससी की इंप्रूवमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें CISCE ISC Improvement Result 2024

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाएं।
अब अपना कोर्स सिलेक्ट करें और UID और इंडेक्ट नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें।
आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

आप चाहें तो CAREERS पोर्टल या डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस रिजल्ट से जुड़े किसी भी सवाल के लिए स्कूल CISCE के हेल्पडेस्क helpdesk@cisce.org या 1800-203-2414 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। स्टूडेंट्स ने जिन सब्जेक्ट की इंप्रूवमेंट परीक्षा दी थी उनमें मेन एग्जाम और इंप्रूवमेंट एग्जाम में से जिसमें अधिकतम स्कोर मिला है, उसे ही फाइनल माना जाएगा।

यह भी पढ़ें…

सस्ते दामों में लॉन्च हुआ Lava Yuva Star स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News