Homeशिक्षाDRDO Recruitment 2022: DRDO में टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पदों पर जल्द...

DRDO Recruitment 2022: DRDO में टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पदों पर जल्द होगी भर्ती

DRDO Recruitment 2022: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) जल्द ही डिफेंस रिसर्च टेक्नकल कैडर पदों पर भर्ती करने वाला है। इसका नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। डीआरडीओ ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि नोटिफिकेशन जल्द आएगा।

इस भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद आवेदन आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर करना होगा। डीआरडीओ की इस भर्ती में उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा। बता दें कि सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट (CEPTAM) डीआरडीओ की एक कॉर्पोरेट बॉडी है। इसका मकसद डीआरडीओ के लिए क्वॉलिटी मैनपावर डेवलप करना है। इसका एक स्वतंत्र चेयरमैन और डायरेक्टर होता है।

DRDO Recruitment 2021: Apply For 116 Apprentice Posts on drdo.gov.in, Check  Last Date and Eligibility Criteria

Eligibility Criteria for DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022

  • Senior Technical Assistant – उम्मीदवारों के पास साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर विज्ञान या संबद्ध विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए।

  • टेकनीशियन ए – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10 वीं पास समकक्ष, और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई से प्रमाण पत्र।

IAS officer heads DRDO as lobbying delays scientist chief's appointment

DRDO CEPTAM 10 DRTC Recruitment 2022 सैलरी

  • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स और अन्य लाभों के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 6 के मुताबिक सैलरी 35400 से 112400 रुपये महीना तक।

  • टेकनीशियन A -7 वें सीपीसी पे मैट्रिक्स और अन्य लाभों के अनुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 में 19900 से लेकर 63200 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।

  • आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स को कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 28 साल रखी गई है।

DRDO report finds serious battery defects in EVs that caught fire

उम्मीदवारों के फाइनल सिलेक्शन की रिकमंडेशन CEPTAM द्वारा प्रयोगशालाओं/प्रतिष्ठानों में संबंधित नियुक्ति प्राधिकारियों को की जाती है, जो प्रमाणपत्रों/दस्तावेजों आदि के सत्यापन समेत सभी अपेक्षित पूर्व-नियुक्ति औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव जारी करते हैं। CEPTAM उम्मीदवारों को उनके प्रोविजनल सिलेक्शन के बारे में भी सूचित करता है।

यह भी पढ़ें….

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News