DU UG First Cut Off List 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) आज 19 अक्टूबर को डीयू यूजी फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट (DU UG First Cut Off List 2022) जारी करेगी। सभी छात्र कट-ऑफ लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए 25 अक्टूबर को सेकेंड राउंड के लिए खाली सीटों की जानकारी जारी की जाएगी।
ऐसे चेक करें डीयू की पहली कटऑफ सूची
कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद डीयू की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर First CSAS Allocation List पर क्लिक करें।
अब लिस्ट आपके सामने होगी जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंटआउट करा सकते हैं।
ऐसे चेक कर सकेंगे लिस्ट
आधिकारिक वेबसाइट entry.uod.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर पहली सीएसएएस आवंटन सूची पर क्लिक करें।
भविष्य में उपयोग के लिए जांचें और प्रिंट लें।
शाम 5 बजे तक जारी होगी कट ऑफ लिस्ट
अंडरग्रेजुएट पहली कट ऑफ लिस्ट शाम 5 बजे जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें…