यूपी में कक्षा 1 से 3 के पाठ्यक्रम में अगले सत्र से लागू होंगी NCERT की किताबें

0
203

यूपी: यूपी में परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से तीन तक अगले सत्र (2023-24) से एनसीईआरटी (NCERT) का पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने कैबिनेट प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके लिए एनसीईआरटी (NCERT) से अनुबंध कर लिया गया है। वहीं, अगले सत्र के लिए मार्च तक किताबें स्कूलों में पहुंचाने की तैयारी है।

2025-26 सत्र में कक्षा आठ तक NCERT शामिल

बता दें कि परिषदीय स्कूलों में एनसीईआरटी (NCERT) का पाठ्यक्रम चरणबद्ध ढंग से लागू करने का फैसला साल 2018 में ही लिया गया था। जिसमें 2021-22 से कक्षा एक से आठ तक चरणबद्ध ढंग से एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम को लागू करने की तैयारी की गई थी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से ऐसा संभव नहीं हो सका। इसलिए सरकार ने अगले सत्र में कक्षा एक से तीन तक एनसीआरटी पाठ्यक्रम को लागू करने का फैसला लिया है। इसके बाद अगले दो साल यानी 2025-26 तक कक्षा आठ तक ये पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा।

प्राइवेट स्कूलों में कम रही बच्चों की संख्या, सरकारी विद्यालयों में बिना  सुरक्षा और बिना किताबों के शुरू हुई पढ़ाई | Number of children remained low  in ...

NCERT पाठ्यक्रम के लिए बजट इसी सत्र में आवंटित

एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू करने के लिए बजट इसी सत्र में आवंटित करवाने की तैयारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन किताबों का 75 फीसदी पैसा सप्लाई के बाद होता है। बजट नहीं होने से किताबें छपने में देरी हो जाती है। ऐसे में बजट की तैयारी पहले से पूरी रखी जाएगी। अभी किताबों का टेण्डर अप्रैल से जून तक में किया जाता है।

वहीं सप्लाई जुलाई-अगस्त में शुरू होती है जबकि नया शैक्षिक सत्र अप्रैल से शुरू हो जाता है। वहीं पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें आगे चलकर स्थानीय आवश्यकताओं के मुताबिक बदलाव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here