SBI PO Recruitment 2022: SBI ने निकाली प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर बंपर भर्ती

0
278
SBI PO Recruitment 2022

SBI PO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 22 सितंबर से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए बिना देर किए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तत्काल आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर आप प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in है। आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर 2022 है।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आपको बता दें कि भर्ती प्रक्रिया के लिए बाकायदा नोटिफिकेशन जारी किया गया। वैकेंसी डिटेल के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया में भारतीय स्टेट बैंक के कुल 1673 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना अनिवार्य है। इसके अलावा लास्ट सेमेस्टर या लास्ट ईयर के छात्र भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अधिकतम आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

वेतन

आपको बता दें कि प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होने पर अभ्यर्थियों को प्रति माह 41,960 रुपये वेतन के तौर पर दिये जाएंगे।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here