UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी

0
8

UP Board Exam 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षाएं इस बार जनवरी में शुरू हो जायेंगी। विभाग की ओर से इस संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गये हैं।

वही राज्य में स्थित शासकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2024 माह के दौरान किया जाएगा। इससे पहले कक्षा 10 व कक्षा 12 के प्री-बोर्ड थ्योरी एग्जाम जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह के दौरान किया जाएगा।

DIOS करेंगे कंट्रोल रूम से निगरानी

प्रयोगात्मक परीक्षा में निगरानी के लिए जिले स्तर पर डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे। डीआईओएस की निगरानी में पूरी परीक्षा होगी। इसके साथ ही जिन कॉलेजों में परीक्षाएं होंगी वहां की लैब भी दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं। ताकि फिजिक्स, केमेस्ट्री के छात्रों को परेशानी न होने पाये।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here