UPNHM ने 17291 पदों पर निकाली भर्ती, जाने पूरी डिटेल

0
161

UP NHM Vacancy: यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UPNHM) की ओर से 17,291 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुच और पात्र उम्मीदवार योग्यता की जांचकर 27 नवबंर से लेकर 12 दिसंबर, 2022 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि यह नौकरी स्थायी नहीं होगी।

परीक्षा के आधार पर होगा चयन

UPNHM की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। परीक्षा में सामान्य वर्ग और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इसी तरह अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 24 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले UPNHM की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर नोटिफिकेशन 28.11.22 वाले लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। अब यहां मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें। इस भर्ती के लिए किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं देना है, इसलिए दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here