Homeशिक्षाUPPSC Exam 2024: पीसीएस- प्री और RO, ARO परीक्षा की तारीखों का...

UPPSC Exam 2024: पीसीएस- प्री और RO, ARO परीक्षा की तारीखों का एलान, देखें नोटिस

UPPSC Exam 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा के साथ आरओ एआरओ परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। दोनों परीक्षाओं का आयोजन दो अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा। इस संबंध में आयोग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा अगले महीने के पहले सप्ताह में 7 और 8 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस दौरान पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के कुल 41 जिलों में होगा।

RO, ARO की परीक्षा दिसंबर के आखिर में होगी

समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षाओं की तारीखों का एलान हुआ है। यह परीक्षा दिसंबर के आखिर में 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होगी। इस दौरान पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। इसका आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में होगा।

गौरतलब है कि हाल ही में अभ्यर्थियों ने 2 दिन परीक्षा कराने के विरोध में जबरदस्त आंदोलन किया था। इस दौरान अभ्यर्थियों ने मांग की थी कि परीक्षा का आयोजन एक दिन में हो। हालांकि UPPSC ने अभ्यर्थियों की मांग को दरकिनार करते हुए दोनों परीक्षाओं को दो दिनों में आयोजित करने का एलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News