Cricket World Cup 2023: भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका हैं। भारत में तीसरी बार विश्व कप का आयोजन हो रहा हैं। आपको बता दें कि विश्वकप के 48 साल के इतिहास में पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दर्शक अपने शहर में मैच देखने का आनन्द ले सकेंगे।
आपको बता दें कि शनिवार को श्रीलंका पर धमाके दार जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम आज लखनऊ पहुंचेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी आज होटल में आराम करेंगे।
वही इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 अक्टूबर को लखनऊ के इकना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। यह लखनऊ में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला है। इस मैच के साथ लखनऊ के खाते में वनडे वर्ल्डकप के आयोजन की उपलब्धि भी जुड़ जायेगी।
इकाना स्टेडियम में इस बार विश्व कप के 5 मैच खेले जायेंगे। इसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नीदरलैंड जैसी टीम अपना मैच खेलेंगी।
विश्व के आधुनिक स्टेडियम में शामिल है इकाना स्टेडियम
लखनऊ का इकना स्टेडियम दुनिया के सबसे आधुनिक स्टेडियम में शामिल हैं। इस स्टेडियम में अमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम से भी कुछ मामले में यहां सुभिधाए बेहतर हैं। खासकर यह का ड्रेनेज सिस्टम। वही इकाना प्रशासन का दावा है कि अगर मैच से पहले 24 घंटे तक बारिश होती है और एक घंटे पहले बारिश रुक जाती है तो यहां पुए 50 ओवर का मैच कराया जा सकता हैं।
इकाना स्टेडियम में कितने दर्शक मैच देख सकेंगे
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एक साथ 50 हजार दर्शक मैच का आनन्द उठा सकते हैं। इस स्टेडियम में सुविधाओं और खूबसूरती के मामले में इसका स्थान दूसरे नंबर पर आता है।