तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या बच्चन और अभिषेक बच्चन अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में साथ नजर आए। इस दौरान अमिताभ बच्चन भी बेचे-बहू के साथ दिखाई दिए। इस खास मौके पर उनके साथ अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। इसका वीडियो जब सामने आया तो यूजर्स ने ऐश्वर्या और अभिषेक को साथ देखकर अपनी खुशी जाहिर की।
वही कुछ यूजर्स ने कहा कि दोनों के बीच सब ठीक है तो वहीं कुछ यूजर्स का कहना यह भी था कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच दूरी साफ दिख रही है।
बच्चन परिवार की यह उपस्थिति इसलिए अधिक खास मानी जा रही है क्योंकि पिछले साल जुलाई से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच तनाव की खबरें चर्चा में थीं। यह अटकलें तब तेजी से फैलीं, जब ऐश्वर्या और आराध्या ने अनंत अंबानी की शादी में बाकी बच्चन परिवार के बिना हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में अमिताभ, जया, अभिषेक, श्वेता, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली एक साथ नजर आए थे, जिससे परिवार में फूट की अफवाहें जोर पकड़ने लगी थीं।
यह भी पढ़ें :-