Homeन्यूज़OMG 2 Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज

OMG 2 Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज

OMG 2 Trailer: बॉलीवुड स्टार खलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसका फैंस को कई दिनों से इंतजार था। ये ट्रेलर कल (2 अगस्त) को ही आने वाला था, लेकिन सेट डिजाइनर नितिन देसाई की मौत के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।

वही फिल्म को लेकर पिछले काफी दिनों से विवाद हो रहा था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई तरह के बदलाव किए हैं। जिसके बाद फिल्म में अक्षय कुमार को शिव का रूप नहीं बल्कि शिव गण के रूप में दिखाया गया है। वही सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए हैं। फिल्म को A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज किया जा रहा है।

OMG 2 का ट्रेलर अक्षय कुमार ने किया शेयर

अक्षय ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था- शुरू करो स्वागत की तैयारी 11 अगस्त को आ रहे हैं डमरू धारी। ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी जो शिव भक्त हैं और उनकी रक्षा करने के लिए शिव रूप में अक्षय कुमार आते हैं।

ट्रेलर में दिखागया गया है कि पंकज त्रिपाठी का बेटा स्कूल में बनी परिस्थितियों से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश करता है, जिसके बाद पंकज त्रिपाठी स्कूल के खिलाफ केस कर देते हैं। यामी गौतम स्कूल की ओर से वकील हैं जो इस केस को लड़ती हैं। ऐसे में अक्ष कुमार शिव रूप में आकर पंकज त्रिपाठी की मदद करते हैं।

फिल्म OMG 2 कब होगी रिलीज

अक्षय कुमार की ओएमजी 2 अगले हफ्ते यानि 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होने जा रही है। माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच तगड़ी फाइट हो सकती है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News