HomeमनोरंजनHera Pheri 3 में अक्षय, परेश और सुनील मचाएंगे धमाल, फिर दिखेगा...

Hera Pheri 3 में अक्षय, परेश और सुनील मचाएंगे धमाल, फिर दिखेगा बाबू राव का स्टाइल

Hera Pheri-3 : हेरा फेरी’ (Hera Pheri) और ‘फिर हेरा फेरी’ आखिर किसने नहीं देखी होगी। इन दोनों फिल्मों को फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था और इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। वहीं अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर एक ऐसी खबर बड़ी सामने आ रही है जिसे सुनकर फैंस खुशी से नाच उठेंगे।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट (Hera Pheri-3) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। ‘हेरा फेरी’ के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला का कहना है कि वह ‘हेरा फेरी’ का तीसरा पार्ट भी पुरानी स्टार कास्ट के साथ ही बनाएंगे और इसका ऑफिशियल ऐलान जल्द ही किया जाएगा। फिल्म के निर्माता फिरोज ने बताया कि ‘हेरी फेरी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी।

Hera Pheri 3 में अक्षय, परेश और सुनील मचाएंगे धमाल

रिपोर्ट के मुताबिक फिरोज का कहा कि ‘अक्षय, परेश भाई और सुनील जी फिल्म में होंगे। स्टोरी पर काम हो रहा है।  फिल्म वैसी ही बनेगी और किरदारों की मासूमियत बरकरार रहेगी।’ बता दें, 2000 की क्लासिक कॉमेडी ‘हेरा फेरी’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अहम रोल में नजर आए थे, और 6 साल बाद साल 2006 में ‘फिर हेरा फेरी’ में भी तीनों नजर आए थे और एक बार फिर फैंस तीनों को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

अपने एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था कि, ‘मेरे अंदर इस किरदार को लेकर कोई एक्साइटमेंट नहीं है। अगर मैं दोबारा उसी तरह धोती पहनकर, चश्मा लगाकर चला तो मैं इसके लिए मोटी रकम चार्ज करूंगा। इसी के साथ कहा कि, ‘हम ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल के साथ वापसी करते हैं, तो स्टोरी भी अच्छी होनी चाहिए। पुराने घिसे-पीटे जोक्स काम नहीं करेंगे।’ वैसे फैंस एक बार फिर फिल्म में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को एक साथ देखने चाहते हैं।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here