Bigg Boss 17 Winner: ‘बिग बॉस 17’ को फाइनली अपना विनर मिल चुका है। मुनव्वर फारुकी ने 17वें सीजन के विनर की ट्रॉफी को अपने नाम कर ली है। सलमान खान ने मुनव्वर फारुकी को विनर घोषित किया और उन्हें विनर की शानदार ट्रॉफी दी।
टॉप 5 फाइनलिस्ट में सबसे पहले अरुण माशेट्टी विनर की रेस से बाहर हुए। इसके बाद अंकिता लोखंडे को विनर की रेस से बाहर होना पड़ा। हालांकि अंकिता का इविक्शन काफी शॉकिंग रहा। खुद होस्ट सलमान खान ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अंकिता लोखंडे टॉप 3 तक आ सकती थीं लेकिन उनका इविक्शन हैरान करने वाला था। वहीं मन्नारा चोपड़ा सेकेंड रनरअप रहीं।
ये थे टॉप 5 के सदस्य
बिग बॉस के 17वें सीजन में जहां एक ओर शो बायस्ड रहा तो वहीं दूसरी ओर दिल, दिमाग और दम की थीम रखी गई थी। शो में 17 कंटेस्टेंट्स आए थे, जिनमें से टॉप 5 में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी ने अपनी जगह बनाई। हालांकि सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अंकिता लोखंडे को विनर बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। बरहाल, अब बिग बॉस 17 को अपना विनर मिल चुका है।
मुनव्वर फारुकी ने जीती कार
बिग बॉस 17 के विनर को शानदार ट्रॉफी के साथ ही मुनव्वर फारुकी को 40 लाख रुपए की प्राइज मनी और हुंडई की चमचमाती कार भी दी गई है।
यह भी पढ़ें…