Bollywood : अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर इन दिनों अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर चर्चा मे हैं। उनकी ये फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है और दर्शकों का इस पर मिला जुला रियेक्शन रहा है।
करणी सेना के आगे नहीं झुके अक्षय कुमार
इस बीच करणी सेना ने फिल्म को लेकर काफी बवाल किया है और फिल्म कंट्रोवर्सी में फंस गई है। दरअसल करणी सेना का कहना है कि फिल्म का नाम पूरा रखा जाए। यानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान। सेना का कहना है कि इस तरह से सिर्फ पृथ्वीराज लिखे जाने से सम्राट का अपमान होगा। इसके बाद यश राज फिल्म्स बैनर फिल्म का नाम बदलने और इसमें सम्राट लगाने के बारे में सोच भी रहा था लेकिन अब सामने आया है कि मेकर्स फिल्म का नाम नहीं बदलेंगे।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, “यश राज फिल्म्स ने फैसला किया है कि वे टाइटल नहीं बदलेंगे। फिल्म को रिलीज होने में बमुश्किल कुछ ही दिन बचे हैं। वे अब टाइटल बदलना नहीं चाहते हैं। हम सुरक्षित रूप से कह सकते हैं कि हमने राजा को उनकी सारी महिमा में चित्रित किया है और हमने जितना हो सके उतना इतिहास बनाए रखने की कोशिश की है।
गर्जुर समाज भी उठा चुका है सवाल
फिल्म पर गुर्जर समाज ने भी सवाल उठाए हैं। गुर्जर समाज ने दावा किया है कि पृथ्वीराज को फिल्म में राजपूत बताया गया है जबकि वो गुर्जर समाज के थे। फिल्म में पृथ्वीराज को गुर्जर समाज का नहीं दिखाया गया है और उनको ये भी लग रहा है कि फिल्म में पृथ्वीराज के तथ्यों के साथ कुछ और फेरबदल हो सकते हैं। इसलिए गुर्जर समाज फिल्म की रिलीज को न सिर्फ राजस्थान में बल्कि पूरे इंडिया में रोकने की धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़ें…
Barabanki Accident News : अयोध्या NH–28 पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत