Homeमनोरंजनदीपिका-रणवीर की बेटी की पहली झलक, खूबसूरत नाम का भी किया खुलासा

दीपिका-रणवीर की बेटी की पहली झलक, खूबसूरत नाम का भी किया खुलासा

Bollywood Power Couple Deepveer: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेबी गर्ल के नाम का खुलासा फाइनली कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने बेटी की पहली झलक भी दिखाई है ।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी का नाम

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा, “दुआ पादुकोण सिंह। दुआ दीपिका सिंह ‘दुआ’: जिसका अर्थ है प्रार्थना। क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है। हमारे दिल प्यार और आभार से भरा है। दीपिका और रणवीर।” इस तस्वीर में दीपिका पादुकोण दुआ को गोद में लिए नजर आ रही हैं। हालांकि, उनके चेहरे नहीं दिख रहे हैं । लेकिन नन्ही दुआ की नन्हे पैर नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के नीचे एक फैन ने लिखा, “बहुत प्यार नाम है.” वहीं, दूसरे फैन ने लिखा, “छोटी लक्ष्मी दुआ”।

दीपिका-रणवीर की बेटी का जन्म कब हुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर, 2024 को गणेश चतुर्थी के दिन बेटी को जन्म दिया था । दीपिका और रणवीर ने फ़रवरी 2024 में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। दीपिका के अस्पताल में एडमिट होने की वजह से वे अंबानी परिवार के गणेश उत्सव में शामिल नहीं हो पाई थीं। दीपिका ने अपने पहले बच्चे के जन्म से दो दिन पहले सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए थे।

यह भी पढ़ें :–

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here