HomeEntertainmentGadar 2 Trailer: रिलीज हुआ गदर 2 का ट्रेलर

Gadar 2 Trailer: रिलीज हुआ गदर 2 का ट्रेलर

Gadar 2 Trailer: फिल्म गदर 2 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर में तारा सिंह के किरदार में सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं, सकीना के रोल में अमीषा पटेल कमबैक कर रही हैं।

Gadar 2 Trailer

गदर 2 की कहानी पहले पार्ट से 24 साल आगे बढ़ चुकी है. साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। तारा सिंह और सकीना का बेटा चरणजीत सिंह उर्फ जीते भी बड़ा हो गया है। वह पाकिस्तान आर्मी की चंगुल में फंस गया है। ऐसे में तारा सिंह इस बार अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान से लोहा लेगा। गदर 2 में उत्कर्ष शर्मा जीते का किरदार निभा रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी ‘गदर 2’

बता दें कि सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी। इस फिल्म में सनी और अमीषा के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है तो वहीं इसका प्रोक्शन भी अनिल शर्मा ने ही किया है।

यह भी पढ़ें…

- Advertisment -

ताजा खबर