Jawan Box Office Collection Day 3: शाह रुख खान स्टारर फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। पहले दिन के मुकाबले फिल्म ने तीसरे दिन भी जबरदस्त कलेक्शन किया है।
जवान ने तीसरे दिन की ताबड़तोड़ कमाई
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का ओपनिंग कलेक्शन अब तक की हिंदी फिल्मों से सबसे ज्यादा रहा। शाह रुख खान के ह्यूमर, एक्शन और सोशल मैसेज ने ऑडियंस के दिल में ऐसी जगह बनाई कि दिन-ब-दिन क्रेज बढ़ता जा रहा है।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, ‘जवान’ ने तीसरे दिन शुक्रवार से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है। शनिवार को अब तक फिल्म ने 72 करोड़ तक की कमाई कर ली है। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं। सही कलेक्शन इससे ज्यादा या फिर कम भी हो सकता है।
Winning hearts and BreaKING records! ❤️🔥
Book your tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas – in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/hv5cwnk7HL
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 9, 2023