P Jayachandran: देश-विदेश में अपनी गायिकी के लिए मशहूर भारतीय सिंगर पी जयचंद्रन का गत 9 जनवरी 2025 को निधन हो गया है। 80 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को निधन हो गया। छह दशकों से अधिक के करियर में पी जयचंद्रन ने 16000 से ज्यादा गाने गाए थे।
पी जयचंद्रन अपनी मधुर आवाज के लिए दुनियाभर में मशहूर थे। दिवंगत सिंगर ने त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
पी जयचंद्रन की मौत की खबर के सामेन आने के बाद से इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है। सोशल मीडिया पर सिंगर जयचंद्रन के फैंस पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
पी जयचंद्रन को कई पुरस्कार से नवाजा जा चुका था, जिनमें सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 5 केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, 4 तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, केरल सरकार से जेसी डैनियल पुरस्कार और तमिलनाडु सरकार से कलैइमामणि पुरस्कार शामिल है। वहीं फिल्म ‘श्री नारायण गुरु’ में ‘शिव शंकर शरण सर्व विभो’ के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
यह भी पढ़ें…