HomeमनोरंजनHera Pheri 3 में Paresh Rawal की वापसी

Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की वापसी

Hera Pheri 3: परेश रावल (Paresh Rawal) बीते दिनों काफी चर्चा में रहे हैं। दरअसल, उन्होंने हेरा फेरी फ्रेंचाइजी से अपना नाम वापस ले लिया था और विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।

हालांकि अब उन्होंने हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) में बाबूराव की भूमिका निभाने के लिए फिल्म में वापसी कर ली है। इस खबर के सामने आने के बाद परेश रावल और हेरा फेरी के फैंस ने राहत की सांस ली है। अब निर्माता फिरोज नाडियाडवाला (Firoz Nadiadwala) ने खुलासा किया है कि दो ऐसे लोग है, जिन्होंने परेश की वापसी में और हेरा फेरी की टीम बीच हुए मतभेदों को खत्म करने में अहम भूमिका अदा की है।

पिंकविला से बात करते हुए फिरोज ने कहा, ” मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और मिस्टर अहमद खान ने प्यार, सम्मान और अपने अच्छे मार्गदर्शन से हेरा फेरी के परिवार को फिर से एक साथ ला दिया है। मेरे भाई साजिद ने इस मामले को सुलझाने के लिए कई दिनों तक अपना निजी समय और प्रयास लगाए हैं। हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है। अहमद ने भी निजी तौर पर काफी प्रयास किए हैं। इसलिए साजिद और अहमद के प्यार और मार्गदर्शन से ही अब सब कुछ पॉजिटिव और प्रोडक्टिव है। बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिरोज नाडियाडवाला के चचेरे भाई हैं और कोरियोग्राफर-निर्देशक अहमद खान ने भी इस मुद्दे में अहम भूमिका अदा की है।

परेश की वापसी पर फिरोज ने जताई खुशी

फिरोज ने यह भी कहा, ” हमें अक्षय जी का भी सपोर्ट मिला है। हम दोनों ने 1996 से ही बहुत अच्छा रिश्ता बनाया है। वह मुद्दों को सुलझाने की पूरी प्रोसेस में बहुत शांत, प्यार और स्नेह से रहे हैं। प्रियदर्शन जी, परेश जी और सुनील जी भी बहुत सपोर्टिव रहे। हम अब एक अच्छी और खुशहाल फिल्म की तलाश में है। यह हेरा फेरी की पारिवारिक फ्रेंचाइजी में एक और एंटरटेनिंग फिल्म होगी। हम सभी बहुत मेहनत करने जा रहे हैं। परिवार अब एक साथ है।

यह भी पढ़ें :-