Homeन्यूज़फिल्म राधे श्याम की रिलीज डेट टली

फिल्म राधे श्याम की रिलीज डेट टली

Movie Radhe Shyam : पिछले साल के कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान बहुत सी बड़ी फिल्में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थीं इतना ही नहीं बहुत सी फ़िल्में अपनी रिलीज डेट से काफी समय बाद रिलीज की गई थी। वहीं, अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ होता नजर आ रहा है। क्योंकि, इस साल की शुरुआत भी बॉलीवुड के लिए कुछ खास होती नजर नहीं आरही है। क्योंकि , एक बार फिर रिलीज डेट टालने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बीते दिनों फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) के बाद अब RRR और राधे श्याम की भी रिलीज डेट टल गई है।

RRR और राधे श्याम की रिलीज डेट टली

दरअसल, देश में कई राज्यों में सरकार ने फिर से नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही सिनेमा घर भी बंद कर दिए है। ऐसे में कोरोना वायरस का बुरा असर अब बॉलीवुड पर पड़ता नजर आरहा है। क्योंकि, एसएस राजामौली की आगामी फिल्म RRR और प्रभास स्टारर की फिल्म राधे श्याम पर पड़ता नजर आरहा है, क्योंकि इन दोनों ही फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। जी हां, RRR फिल्म को इसी महीने 7 जनवरी और राधे श्याम को 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना और नए Omicron वेरिएंट के बढ़ते प्रकोप के चलते इसकी रिलीज डेट टल गई है।

https://nation9network.com/entertainment/a-major-setback-to-rrr-of-450-crores-postponed-due-to-corona/

बता दें, मेकर्स ने ये फैसला कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। हालांकि, RRR के मेकर्स नई रिलीज डेट की जानकारी अभी तक नहीं दी है। मेकर्स को यह फैसला महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया गया है। बता दें, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में थिएटर 50% ऑक्यूपेंसी के साथ खोले जा रहे हैं। जबकि, दिल्ली में थिएटर पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here