हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुईं। इनमें से कई एकदम फ्लॉप हो गईं तो कइयों ने बंपर कमाई की है। अब सबकी उम्मीदें साल के आखिरी महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों पर टिक गई हैं। इन्हीं में से एक फिल्म मार्वल स्टूडियो की स्पाइडरमैन- नो वे होम (Spider Man: No Way Home) है। ये फिल्म 16 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।
'SPIDER-MAN' SETS NEW BENCHMARKS AT PVR… #SpiderMan: #NoWayHome is all set for an EARTH-SHATTERING START… #PVR OFFICIAL POSTER… pic.twitter.com/Yct9EtdmfI
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 13, 2021
फिल्म क्रिटिक्स कयास लगा रहे हैं कि फिल्म रिलीज होते ही पिछली फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी। जी हां, फिल्म के लिए लोगों में इतना क्रेज है कि फिल्म की अडवांस बुकिंग को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर पर तो फिल्म के एक लाख से अधिक टिकट बुक हो चुके हैं। ये अब तक के सबसे जबरदस्त आंकड़े हैं। अगर इसी हिसाब से चला तो पहले दिन फिल्म 30-35 करोड़ की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म साल की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी।
इससे पहला रिकॉर्ड अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी के नाम है जिसने 4 नवंबर को रिलीज होते ही पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं अगर बात करें स्पाइडर मैन: नो वे होम की तो इस फिल्म में टॉम हॉलैंड, जेंडया, जैकब बटालोन और बेनेडिक्ट कंबरबैच जैसे स्टार्स नजर आएंगे। ये फिल्म 16 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन जॉन वॉट्स ने किया है। फिल्म स्पाइडर मैन की सीरीज की 7वीं फिल्म है और इसमें टॉम हॉलैंड स्पाइडमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म की सीधी टक्कर तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से होगी। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे स्टार्स हैं। फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। वैसे आप स्पाइरमैन की नई फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं?
यह भी पढ़ें…