Homeमनोरंजनगृह मंत्री अमित शाह से मिली The Kashmir Files की टीम

गृह मंत्री अमित शाह से मिली The Kashmir Files की टीम

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की टीम ने आज देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है। इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी।

आज गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ की स्टारकास्ट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘आज The Kashmir Files की टीम के साथ भेंट की। अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है।

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ”द कश्मीर फाइल्स’ सत्य का एक निर्भीक निरूपण है। ऐसी ऐतिहासिक गलतियों की पुनरावृत्ति न हो इस दिशा में यह समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगी। ये फिल्म बनाने के लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूँ।’ तस्वीर में अमित शाह के साथ अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री पल्लवी जोशी सहित अन्य लोग नजर आ रहे हैं। वहीं डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अमित शाह को धन्यवाद दिया है। बता दें कि फिल्म को देश के कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News