HomeमनोरंजनBigg Boss 19 का पहला कंटेस्टेंट बन सकता है ये एक्टर!

Bigg Boss 19 का पहला कंटेस्टेंट बन सकता है ये एक्टर!

Bigg Boss 19: बिग बॉस का नया सीजन 19 आने वाला है, जिसका लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। बिग बॉस 19 को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं और इस बार शो के जुलाई के आखिर में शुरू होने की चर्चा है।

इस बीच अब बिग बॉस 19 के पहले कंटेस्टेंट को लेकर खबर सामने आई है, टीवी के पॉपुलर हैंडसम हंक को मेकर्स ने अप्रोच किया है और शो में हिस्सा लेने की खबरों पर अब खुद एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने चुप्पी तोड़ी है।

टीवी एक्टर को मेकर्स ने किया अप्रोच

‘ये जादू है जिन्न का’ और ‘जाना ना दिल से दूर’ जैसे टीवी शोज से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर विक्रम सिंह चौहान अचानक चर्चा में आ गए हैं। एक पोर्टल ने बताया था कि विक्रम सिंह चौहान को सलमान खान के शो के मेकर्स ने अप्रोच ने किया है। विक्रम सिंह चौहान ने ऑफर को एक्सेप्ट भी कर लिया है, चलिए जानते हैं कि इस बारे में एक्टर ने क्या कहा है।

बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने पर क्या बोले विक्रम

मर्दानी 2 और रूद्रा जैसी फिल्मों में नजर आने वाले एक्टर विक्रम सिंह चौहान ने इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट जाने की खबर पर बात करते हुए कहा, ‘नहीं, यह सच नहीं है। फर्जी खबर है। मैं बिग बॉस 19 शो नहीं कर रहा हूं।’ विक्रम ने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल सलमान खान के शो में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

Bigg Boss 19 कब होगा टेलीकास्ट ?

बिग बॉस 19 को लेकर अभी तक कलर्स की तरफ से ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरें है कि यह शो जुलाई के एंड या फिर अगस्त की शुरुआत में टीवी पर टेलीकास्ट होगा। सलमान खान ही एक बार फिर शो को होस्ट करते दिखाई देंगे, जबकि पहले खबर थी कि वो शायद इस सीजन को होस्ट नहीं करेंगे। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने स्टार्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है और इस सीजन यूट्यूबर्स को अप्रोच नहीं किया जाने वाला है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News