Homeमनोरंजनइन Web Series को देखकर आपका मन मचल जायेगा

इन Web Series को देखकर आपका मन मचल जायेगा

Web Series: रोजाना सोशल मीडिया पर डांस के कई वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में हम आपके लिए देसी सेक्सी वीडियो की लिस्ट लेकर आये हैं। जिसे देखकर आप अपना टाइम पास कर सकते हैं। जहाँ आपको इंडियन वेब सीरीज की भरमार मिलेंगी। जिसको देखकर आपका मन मचल सकता हैं।

1. Fuh se Fantasy 

यह वेब सीरीज 5 अप्रैल 2020 को Voot पर रिलीज की गई थी। वही इस वेब सीरीज को लोगो ने खूब पसन्‍द किया था। इसमे एक इस वेब सीरीज में इन्‍सानो की अलग अलग सेक्‍स फंटासी के बारे में दिखाया गया था। आपको ये भी पता दे कि इस web series में चार अलग अलग कहानियो को दर्शाया गया था। अलग अलग कहानिया होने के बाद इस वेब सीरीज में काफी ज्‍यादा हॉट सीन्‍स दिखाये गये है।

[the_ad id=”3113″]

2. Hello mini 

हेलो मिनी इस वेब सीरीज को आप एम एक्‍स प्‍लेयर पर फ्री में देख सकते हैं। ये एक सस्‍पैंस थ्रिलर वेब सीरीज है। हैलो मिनी एक 22 साल की लड़की मिनी की कहानी को दर्शाया गया है। इस सीरीज में अनुजा जोशी ने मुख्‍य किरदार निभाया है। ये बोल्‍ड नेस के साथ साथ सस्‍पेंस से बेहद भरी हुई वेब सीरीज है। वही अब तक इस वेब सीरीज के 3 सीजन आ चुके है। ये एक एम एक्‍स प्‍लेयर की सबसे ज्‍यादा देखी गई Web Series में से एक है।

[the_ad id=”2734″]

3. Lust Stories 

लस्ट स्टोरीज, नेटफ्लिक्स की नई मूल फिल्म, 15 जून को रिलीज होने वाली है। ये नेटफिल्‍म पर मौजूद सबसे हॉट वेब सीरीज (best bold web series on netflix) में से एक है। नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद इस web series में कई अलग अलग कहानियों को दिखाया गया है। ये वेब सीरीज सेक्‍स को लेकर पहले से मौजूद कई स्‍टीरियो टाइप को तोड़ने का प्रयास करती हुई दिखाई देती है। इस वेब सीरीज में काफी बोल्ड सीन डाले गए हैं, जो आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं।

[the_ad id=”2734″]

4. Gandi Baat 

वही अब इस लिस्ट में गन्‍दी बात (Gandi Baat) वेब सीरीज का नाम आता है। इस Web series का कन्‍टेंट काफी ज्‍यादा बोल्‍ट है। इस Sexy Web Series में काफी ज्‍यादा ऐसे बोल्‍ट सीन्‍स है जिन्‍हे आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा। गन्‍दी बात (gandi baat web series) के अब तक 5 सीजन बन चुके है। वेब सीरीज में इन्‍सानो की सेक्‍सुअल फीलिंग को काफी अच्‍छे से दर्शाया गया है। आप इस Hindi Sexy Web Series को आल्‍ट बालाजी पर कभी भी देख सकते हो।

5. Kabita Bhabhi 

इस उल्लू वेब सीरीज पर मौजूद कविता भाभी नाम की वेब सीरीज भी आती है। इस Series में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो लडको को फोन करके अपने बिस्‍तर की कहानिया सुनाती है। कविता भाभी ULLU की सबसे ज्‍यादा रेटिग हासिल करने वाली वेब सीरीज (sexy web series Hindi) में से एक है। इस वेबसीरीज में अब तक आठ ऐपीसोड बन चुके है।

[the_ad id=”3113″]

6. Bekaboo 

बेकाबू (bekaboo) इस बेहद बोल्‍ड वेब सीरीज को आप ऑल्‍ट बालाजी नाम के OTT प्‍लेटफार्म पर देख सकते है। यह प्रिया बनर्जी, राजीव सिद्धार्थ और मधुस्नेहा उपाध्याय अभिनीत एक कामुक थ्रिलर है। यह फिल्म एक लेखक की कहानी है जो अपने काले अतीत के रहस्य को जानने की कोशिश कर रहा है।

[the_ad id=”2734″]

7. Ragini MMS: Returns 

इस देसी सेक्सी वेब सीरीज में दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद, सिद्धार्थ गुप्ता और करिश्मा शर्मा हैं। फिल्म दोस्तों के एक समूह की कहानी है जो एक प्रेतवाधित घर में प्रवेश करते हैं और जल्द ही महसूस करते हैं कि वे गंभीर खतरे में हैं। अगर आपको हॉरर के साथ हॉट सीन्‍स भी देखने तो आपको ये web series जरूर देखना चाहिए। लेकिन इसको देखने से ये बात ध्‍यान रहे कि आप अकेले हो। लेकिन अगर आपको डर लगता है तो इस वेब सीरीज को रात में अकेले बैठकर ना देखे।

यह भी पढ़ें…

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here