Eunorau Flash E-Bike: अमेरिकी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्मता कंपपी Eunorau ने एक धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल (ई-बाइक) को लॉन्च किया है। इस नई इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Eunorau Flash है। खबरों के मुताबिक यह बाइक एक बार चार्ज होने के बाद 350 किलोमीटर से ज्यादा का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। यानी आपको पेट्रोल के साथ-साथ बैटरी को जल्दी-जल्दी चार्ज करने की भी झंझट नहीं होगी।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को तीन अलग-अलग तरह की बैटरी के साथ किया है। अगर आप इसे एक बार फूल चार्ज कर लेते है तो इस ई-बाइक को 350 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकता है। चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है।
Eunorau Flash E-Bike डिज़ाइन
बात अगर इस ई-बाइक को एल्यूमीनियम और स्टील का यूज़ करके बनाया है. ऐसे में बनाने से इस ई-बाइक को काफी मजबूती मिली है। आपको इस ई-बाइक के मार्केट में तीन वेरिएंट मिलेंगे। सबसे पहला है फ्लैश-लाइट, दूसरा है फ्लैश एडब्ल्यूडी और तीसरा है फ्लैश वेरिएंट। बात अगर इन तीनों में लगे मोटर की करें तो आपको इनमें सबसे पहले वेरिएंट में 750 वॉट मोटर, दूसरे में 750 वॉट के डुअल मोटर और तीसरे वेरिएंट में1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर लगा है। इसके बैटरी पैक को ई-बाइक के फ्रेम और सीट के नीचे लगाया गया है। बात अगर वजन की करें तो इस इ बाइक की वजन 37 से 42 किलोग्राम के आस-पास है।
Eunorau Flash E-Bike बैटरी और रेंज की डिटेल्स
एक रिपोर्ट्स के हिसाब से आपको इस ई-बाइक में 2,808wh का पॉवरफुल एलजी बैटरी पैक दिया गया है। असल में इस ई-बाइक में कंपनी आपको सिंगल चार्ज पर करीब 350 किलोमीटर का रेंज देती है। इस ई-बाइक में बैटरी पैक को चार्ज होने में सिर्फ और सिर्फ 4 घंटे का वक़्त लगता है। बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें…
Olá, você fez um trabalho fantástico, certamente irei gostar e recomendar pessoalmente aos meus amigos, tenho certeza de que eles se beneficiarão com este site
Vitazen Keto Gummies There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made