गाजियाबाद : सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर से सक्रिय हुए किसान बताया जा रहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत पुलिस बैरिकेड से पहले लगे किसानों के टेंट को खुद हटा रहे हैं। इसी के साथ टिकैत कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस अपने बैरिकेड और अपने टेंट हटाएगी और रास्ता साफ हो जाएगा। बता दें, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर जाम पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई थी।
राकेश टिकैत नेशनल हाईवे 24 के दिल्ली गाजीपुर मुर्गा मंडी की तरफ जाने वाली सर्विस लेन को थोड़ी देर में खुद खोल सकते हैं। बता दें, सबसे पहले किसानों ने इसी रास्ते को रोका था।
किसानों द्वारा चल रहे आंदोलन को देखते हुए कृषियों को हटाने की मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा है कि किसानों को विरोध करने का अधिकार है, लेकिन सड़कों को अनिश्चितकाल के लिए बंद नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने किसान यूनियनों को इस याचिका पर जवाब देने को कहा है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें…