Homeउत्तर प्रदेशFirozabad News: फिरोजाबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 6 लोग जिंदा...

Firozabad News: फिरोजाबाद में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 6 लोग जिंदा जले

Firozabad News: फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के कस्बा पाढम में मंगलवार शाम को भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की मौत हो गई। बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में शाम 6:30 बजे लगी आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई। जहां बने आवास में 9 लोग रहते हैं जिसमें से 6 लोगों की आग में फंसने के कारण मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची करीब 18 फायर ब्रिगेड और 12 थानों की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, थाना जसराना के कस्बा पाढम के बाजार में रमन राजपूत का 3 मंजिला मकान है। राजपूत के मकान में स्थित बेसमेंट में फर्नीचर और ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार होता है। वहीं दूसरी और तीसरी मंजिल पर उनका और दो बेटों का परिवार की रहता है। दरअसल, मंगलवार की शाम 6:30 बजे बेसमेंट के फर्नीचर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फर्नीचर के गोदाम में लगते ही तेजी से बढ़ने लगी और मकान के ऊपरी हिस्से में भी पहुंच गई।

3 लोगों को सकुशल निकाला

पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 लोगों को सकुशल निकाल लिया, जबकि सभी 6 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बचाव कार्य के निर्देश दिए, और हादसे में मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपए के मुआवजे देने का ऐलान किया।

सीएम योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने हादसे में मृत हुए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशी दिए जाने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में हुई जनहानि पर दुख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News