Glody Brar की मरने की खबर झूठी, अमेरिकी पुलिस ने किया खुलासा

0
24

Goldy Brar: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ जिंदा है। अमेरिका में जिस शख्स की मौत हुई, वो अफ्रीकी नागरिक है। दोनों की दाढ़ी एक जैसी है। गोल्डी बराड़, सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड है।

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री ने गोल्डी बराड़ को आतंकी घोषित कर दिया था। इतना ही नहीं, गैंगस्टर के नाम पर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था।

गोल्डी (Glody Brar) की मरने की खबर झूठी

फ्रेस्नो पुलिस विभाग ने कहा है कि ये खबरें झूठी हैं। लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूली ने कहा कि ये रिपोर्ट्स (Glody Brar Death) गलत सूचना पर आधारित हैं। सोशल मीडिया और ऑनलाइन समाचार एजेंसियों पर फैलाई जा रही गलत सूचना के चलते हमने कई बार इस मामले में जांच की है। हमें यकीन नहीं है कि ये अफवाह किसने शुरू की लेकिन इसने जोर पकड़ लिया और जंगल की आग की तरह फैल गई। लेकिन फिर भी ये सच है कि मरने वाला गोल्डी बराड़ नहीं है। पुलिस का कहना है कि जो शख्स मारा गया है वो गोल्डी का साथी 37 साल का जेवियर गैल्डनी है।

बता दें कि गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के प्रतिद्वंदियों और गैंगस्टर और आतंकी अर्श डल्ला और लखबीर सिंह लांडा ने इस हमले की साजिश रचने की जिम्मेदारी ली है और गोलीबारी के पीछे दुश्मनी का आरोप लगाया है। हालाँकि, इन आरोपों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) या किसी दूसरे गैंगस्टर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।

यह भी पढ़ें…

Krrish 4 पर दिया बड़ा अपडेट, सुपरहीरो बनकर बॉक्स ऑफिस पर परचम लहराएंगे Hrithik Roshan

भारतीय बाजार में लेगी दस्तक TVS Apache की जबरदस्त बाइक

MARUTI ALTO 800 मात्र 1 लाख 30 हजार रुपये में बनाएं अपनी, जाने न दे मौका

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here