Homeन्यूज़हर घर तिरंगा अभियान से हुआ 500 करोड़ का व्यापार और 10...

हर घर तिरंगा अभियान से हुआ 500 करोड़ का व्यापार और 10 लाख लोगों को रोजगार?

Har Ghar Tiranga : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान ने वोकल फोर लोकल और आत्मनिर्भर भारत की मुहिम को बड़ा बूस्‍ट दिया है। हर घर तिरंगा अभियान से देश भर में इस बार 30 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री से करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा कि राष्ट्रभक्ति और स्व-रोजगार से जुड़े इस अभियान ने पूरे देश में लोगों के बीच देशभक्ति की भावना के साथ-साथ को-ऑपरेटिव व्यापार की बड़ी संभावनाएं खोल दी हैं।

Har Ghar Tiranga: घर पर तिरंगा फहराने के बाद ऐसे मिलेगा सर्टिफिकेट, दो मिनट  में करें डाउनलोड - Har Ghar Tiranga How to get certificate from government  ttec - AajTak

10 लाख से ज्‍यादा लोगों को मिला रोजगार 

CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से फ्लैग कोड में पॉलिएस्टर और मशीनों से झंडे बनाने की अनुमति में किए गए बदलाव ने भी देश भर में झंडों की आसान उपलब्धता में बहुत योगदान दिया है। पहले भारतीय तिरंगे को केवल खादी या कपड़े में बनाने की अनुमति थी। ध्वज संहिता में इस संशोधन ने देश में 10 लाख से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दिया, जिन्होंने अपने घर में या छोटे स्थानों पर स्थानीय दर्जी की सहायता से बड़े पैमाने पर तिरंगा झंडा बनाया।

har ghar tiranga know where and how you can hoist the tricolor all details  amh | Har Ghar Tiranga: जानें कहां-कहां फहरा सकते हैं तिरंगा, राष्‍ट्रीय  ध्‍वज लगाने से पहले जान लें

आत्‍मनिर्भर भारत, लोकल पर वोकल को बड़ा बूस्‍ट 

खंडेलवाल ने बताया कि पीएम मोदी की इस मुहिम से लोकल फार वोकल और आत्‍मनिर्भर भारत को बड़ा बूस्‍ट मिला है। SME मैन्‍युफैक्‍चरिंग और व्यापार क्षेत्र ने सबसे ज्‍यादा संगठित तरीके से बड़ी संख्या में भारतीय ध्वज तैयार करने में दिन-रात काम किया। पिछले वर्षों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, भारतीय तिरंगे की वार्षिक बिक्री लगभग 150-200 करोड़ रुपये तक सीमित थी। जबकि, हर घर तिरंगा आंदोलन ने बिक्री को कई गुना बढ़ाकर 500 करोड़ रुपये कर दिया है। बता दें, पिछले 15 दिनों के दौरान, पूरे देश में कैट के झंडे तले बड़ी संख्यां में व्यापारी संगठनों ने 3000 से अधिक तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किए।

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News