Hyderabad Street food: मोमोज खाने से 33 वर्षीय महिला की मौत, 20 लोग बीमार

0
24
Hyderabad Street food

Hyderabad Street food: हैदराबाद के बंजारा हिल्स क्षेत्र में एक सड़क किनारे बेच रहे दुकानदार का मोमोज खाने के बाद 33 साल की एक महिला की मौत हो गई। साथ ही 20 अन्य लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए। जानकारी के अनुसार ये घटना खैरताबाद में शुक्रवार 25 (अक्टूबर) को हुई।

टेस्ट में पता चला कि रेशमा बेगम और उनकी 12 और 14 साल की बेटियों ने एक सड़क विक्रेता से मोमोज खाए थे। इसके तुरंत बाद, उन्हें दस्त, पेट दर्द और उल्टी की प्रॉब्लम होने लगी। रेशमा अपने बच्चों कि सिंगल पेरेंट्स थी।

जानिए पूरा मामला

पुलिस के अनुसार शुरूआती जांच में पाया गया कि दुकानदार बिना फूड सिक्योरिटी लाइसेंस के काम कर रहा था और खाना अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया आटा बिना पैकिंग के फ्रिज में रखा गया था और जांच में यह भी पाया गया कि फ्रिज का दरवाजा टूटा हुआ था। इसके बाद खाद्य विक्रेता से नमूने प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए भेजे गए हैं।

रेशमा बेगम के परिवार की ओर से की गई पुलिस शिकायत के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट और पुलिस ने सड़क विक्रेता का पता लगाया। इस मामले में स्टॉल चलाने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें…

Ambani Diwali Gift: जानिए दिवाली पर मुकेश अंबानी ने अपने Reliance कर्मियों को क्या दिया गिफ्ट, देखें अनबॉक्सिंग का Video हुआ Viral

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here