‘एथिलिट हूं और एथिलिट ही रहना चाहती हूं : Vinesh Fogat

0
27
Vinesh Fogat News

Vinesh Fogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज के बाद कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट आज पहली बार विधानसभा पहुंचीं। इस दौरान वह खिलाड़ियों की वेशभूषा में नजर आईं। इसे लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया। इसके जवाब में विनेश ने कहा, ‘मैं खिलाड़ी हूं और खिलाड़ी रहना चाहती हूं। खिलाड़ियों के मन में जो भावना होती है उसी भावना के साथ मैं आई हूं।’ उन्होंने यह भी कहा कि लोगों ने उन्हें जिम्मेदारी दी है।

विनेश ने कहा, ‘मैं विधानसभा में शपथ लेने के बाद सही मायने में विधायक बनूंगी। लोगों ने मुझे जिम्मेदारी दी है। मैंने कहा था कि सदन में एक कदम रखते ही मेरी लड़ाई शुरू हो जाएगी। लोगों ने लड़ाई लड़ी है। अब मेरा कर्तव्य है कि मैं विधानसभा में 5 साल तक उनके लिए लड़ूं।’

कौन होगा विधायक दल का नेता

विनेश फोगाट से पूछा गया कि कांग्रेस की ओर से हरियाणा विधानसभा में विधायक दल का नेता कौन होगा? इस पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इसका जवाब मैं नहीं दे सकती हूं। वहीं, कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला भी आज विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं कैथल और पूरे हरियाणा की आवाज को उठाने के लिए एक ऊर्जा लेकर आऊंगा। मैं विधानसभा में गरीबों, वंचितों, दलितों, महिला शक्ति की आवाज को उठाऊंगा। हरियाणा कृषि आधारित राज्य है। अगर हमने अब किसानों की मदद नहीं की, उन्हें MSP नहीं दी तो वो कर्ज में डूब जाएंगे।

फोगट ने साक्षी मलिक के बयान को शिरे से किया नकारा

इससे पहले स्टार पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने साक्षी मलिक के उन दावों पर असहमति जताई, जिसमें कहा गया कि एशियाई खेलों के ट्रायल से छूट लेने के उनके और बजरंग पूनिया के फैसले से बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमजोर पड़ा। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी ने अपनी किताब विटनेस में दावा किया कि विनेश और बजरंग के फैसले से उनका आंदोलन स्वार्थपूर्ण लगने लगा ।

विनेश ने कहा, ‘यह उसकी निजी राय है। मैं इससे सहमत नहीं हूं। जब तक मैं कमजोर नहीं हूं, लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती। यह मेरा मानना है। जब तक साक्षी, विनेश और बजरंग जिंदा है, यह लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती।

यह भी पढ़ें…

Nangloi Sonia Murder Case: प्रेम जाल में फसया फ़िर दिया मौत का तोहफ़ा, दिल को झकझोर कर देने वाली कहानी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here