कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव

0
34
24घंटे में दो टके के अपराधी को खत्म कर दूंगा : पप्पू यादव

नई दिल्ली: शनिवार की रात महाराष्ट्र के प्रमुख राजनीतिक दल एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई के बांद्रा इलाके में जब वह अपने बेटे के ऑफिस से निकलकर कहीं जा रहे थे, इसी दौरान उनपर तीन बदमाशों ने फायरिंग की। कई गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं अब बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा है, ‘एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।’

यह भी पढ़ें…

गुजरात में एक और बड़े पैमाने पर ड्रग बरामद, 5,000 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here