CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार शाम को बहराइच में भेड़ियों के हमलों से प्रभावित परिवारों से मिले। इसके अलावा उन्होंने महसी तहसील का हवाई निरीक्षण भी किया। सीएम ने भेड़ियों के हमलों से सबसे ज्यादा प्रभावित सिसईया चूड़ामणि गांव के 27 परिवारों को गिफ्ट दिए। बच्चों को चाॅकलेट खिलाई। योगी ने एक बच्ची को गोद में उठा लिया। उन्होंने बच्ची को चाॅकलेट खिलाई और उसे दुलारते नजर आए।
सीएम ने भेड़िए के हमले से घायल 75 साल की मखाना देवी से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने कहा कि वन विभाग की 165 टीमें भेड़िए को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं। अगर वो पकड़ में नहीं आया तो उसे शूट किया जाएगा। आज मैं खुद पीड़ितों से मिलने आया हूं। टीम जब तक उस भेड़िए से नहीं निपट लेती तब तक यहीं तैनात रहेगी।
भेड़िए को गोली मारने के आदेश
CM योगी ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक काॅमन बात देखी गई है कि जब बारिश के सीजन में जंगली जानवरों की जगहों पर पानी घुस जाता है तो वे आबादी की ओर चले जाते हैं। तब ऐसे हमले देखने को मिलते हैं। इस बार सरयू में पानी बढ़ा और क्षेत्र में जलभराव हुआ तो 17 जुलाई को पहली घटना देखने को मिली। एक साल के बच्चे को भेड़िए ने अपना शिकार बनाया। एक सितंबर को आखिरी हमला हुआ था। आज 15 सितंबर है। इस बीच कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। क्षेत्र में वन विभाग की 165 कर्मचारियों की टीम तैनात है। भेड़िए को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। हमारे पास यह अंतिम विकल्प है।
पीड़ितों को 5 लाख का मुआवजा
सीएम योगी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने इस मामले में अच्छे से काम किया है। मैं पीड़ित परिवारों से भी मिला। आगे की रणनीति क्या हो इस पर भी विचार किया जाएगा। हमारी सरकार ने वन्यजीव संघर्ष को आपदा की श्रेणी में रखा है। ऐसे में सभी पीड़ित परिवारों को 5 लाख की सहायता देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा जो घायल हैं उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें…
[…] CM Yogi का बड़ा आदेश, यूपी में भेड़िया दिखे … […]
HDPE Pipes : High-density polyethylene pipes are known for flexibility and durability in pressure systems. ElitePipe Factory in Iraq specializes in manufacturing HDPE pipes.