लखनऊ में व्यापारी ने पत्नी-बेटी के साथ जहर खाकर दे दी जान…घर में मिली 3 लाशें

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक घर में तीन लोगों की लाशें मिलीं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतकों में पति-पत्नी समेत नाबालिग बेटी शामिल हैं। तीनों एक फ्लैट में रहते थे। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके साथ अफसरों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है. अब सुसाइड नोट से तीनों की मौत का राज पता चलेगा।

दरअसल, ये घटना रविवार को लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके से सामने आई। यहां स्थित एक फ्लैट से तीन लाशें मिलीं। मृतकों की पहचान कपड़े की दुकान चलाने वाले व्यापारी 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय ख्याती रस्तोगी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक शोभित की कपड़े की दुकान राजाजीपुरम में थी और वह एक बड़े व्यापारी थे।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

शोभित और उनकी पत्नी, बेटी की आत्महत्या करने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। मौके पर फॉरेंसिक की फील्ड यूनिट को भी जांच के लिए बुलाया गया। DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतकों के बाकी परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अब पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है और हर पहलू पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now