Homeन्यूज़IND vs AUS: काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? जाने वजह

IND vs AUS: काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी? जाने वजह

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर उतरे तो उनके कंधों पर काली पट्टी बंधी हुई थी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि इसके पीछे की वजह काफी दुखद है, जिसे सुनकर आपकी भी आंखो में आंसू आ जाएंगे।

पैट कमिंस की मां का हुआ निधन

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां का शनिवार सुबह दुखद निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थी और उनका उपचार चल रहा था। अपनी मां की देखभाल करने के लिए पैट कमिंस भी टेस्ट सीरीज छोड़कर वापस घर चले गए थे। वे दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद रवाना हो गए थे।

पैट कमिंस की मां के निधन पर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट ने दुख व्यक्त किया और एक ट्वीट में लिखा कि ‘मारिया कमिंस के रातोंरात निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट कमिंस के परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम आज सम्मान के निशान के रूप में काली पट्टी कंधे पर पहनेगी।’

यह भी पढ़ें…

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News