IND vs PAK: एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में शनिवार को टूर्नामेंट की दो सबसे सफल टीमें भारत-पाकिस्तान आमने-सामने रहीं। महामुकाबले का आयोजन श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में किया गया।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हालांकि जब पाकिस्तान के खेलने की बारी आई तो बार-बार बारिश ने खलल डाला। बीच में अंपायर पिच का इंस्पेक्शन करने भी आए। उम्मीद थी डकवर्थ लुइस (DLS) से ओवर और टार्गेट कम कर मैच को पूरा कराया जाएगा, लेकिन बारिश का खलल नहीं रुका, तो मैच रद्द कर दिया गया। इसके बाद दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट देने का फैसला लिया गया।
The match has been called off ☹️
Pakistan and India share points with the rain cutting off a promising contest ⛈#AsiaCup2023 | #INDvPAK | 📝: https://t.co/5UWT3ziUDg pic.twitter.com/XBXtRvRFBc
— ICC (@ICC) September 2, 2023