Ind Vs Pak: भारत-पाकिस्तान आज होंगे आमने-सामने:- एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें इससे पहले एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं। तब भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। अब क्रिकेट फैन्स को यह ‘मार्की’ मुकाबला देखने का एक और मौका मिला है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पिछली हार का बदला लेने उतरेगी। वहीं, भारत यह मैच जीतकर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने उतरेगा।
भारतीय टीम के सामने सही प्लेइंग 11 चुनने की चुनौती है क्योंकि मैच से ठीक पहले रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। तेज गेंदबाज आवेश खान को भी बुखार है। सही प्लेइंग 11 के लिए कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। देखना होगा कि अब तक टूर्नामेंट में मौके का इंतजार कर रहे आर अश्विन को जगह मिलती है या नहीं।
[the_ad id=”2734″]
रवींद्र जडेजा की जगह पर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। दीपक हुड्डा भी एक विकल्प हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में दिनेश कार्तिक को मौका मिला था। इस मैच में भी उन पर ही भरोसा दिखाया जाता है या ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 मे में जगह मिलेगी इस पर भी सबकी नजर है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (उप कप्तान), सूर्य कुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, हसन अली, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।
[the_ad id=”2734″]