Homeभारतअरविंद केजरीवाल ED के समक्ष पेश न होने पर संजय राउत का... अरविंद केजरीवाल ED के समक्ष पेश न होने पर संजय राउत का बड़ा बयान
Arvind Kejriwal vs ED: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के चारो तरफ सुरक्षा बड़ा दी गई है। अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ईडी के समन पर पूछताछ के लिए दफ्तर नहीं पहुंचे। ईडी का तीसरा समन स्किप करने के बाद दावा किया जा रहा है कि ईडी गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के घर छापेमारी कर सकती है।
वही आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने दावा किया है कि इस दौरान अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “इमरजेंसी के समय ऐसा ही हो रहा था लेकिन इंदिरा गांधी में लोकतंत्र के प्रति एक श्रद्धा थी… जिस प्रकार की तानाशाही केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से सरकार कर रही है, पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया देख रही है कि भारत में लोकतंत्र की स्थिति क्या है…”
यह भी पढ़ें…
0