Bandipora Accident: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में चार सैनिक शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल भी हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब एसके पायीन इलाके में सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया।
https://x.com/CHOCOBOY125/status/1875484429759762789
अधिकारियों के मुताबिक, वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार 6 सैनिक घायल हो गए. घायलों को तुरंत एमएस बांदीपोरा अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे के बाद सेना ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मृत सैनिकों के परिवारों को इसकी जानकारी दे दी गई है। सेना ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।