HomeभारतWrestlers Protest: गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी: बृजभूषण... Wrestlers Protest: गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी: बृजभूषण शरण सिंह
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवान मेडल बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। इसे लेकर अब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया हैं।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, पहले दिन जब मेरे ऊपर आरोप लगाया गया तो मैंने कहा, कब हुआ, कहां हुआ, किसके साथ हुआ। अगर एक भी आरोप साबित हो जाएगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे। चार महीने हो गए. सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं।
बृजभूषण ने आगे कहा, मुझ पर आरोप लगाने वालों, गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी। अगर तुम्हारे पास सबूत हैं तो जाकर पुलिस को दो, कोर्ट को दो और कोर्ट मुझे फांसी देगा तो मैं फांसी चढ़ जाऊंगा। बृजभूषण ने खिलाड़ियों के मेडल बहाने की घोषणा को इमोशनल ड्रामा बताया।
बृजभूषण ने शेर पढ़ते हुए कहा – बाढ़ कैसे आती है, आप भी जानते हैं, तैरना कैसे है, हम भी जानते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा, हम उस राम को अपना आदर्श मानते हैं, जो अपने पिता के वचन को निभाने के लिए वन चले गए। अगर एक भी आरोप साबित हो जायेगा तो बृजभूषण सिंह खुद फांसी पर चढ़ जाएंगे।
यह भी पढ़ें…
0