Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान NDA में हुए शामिल, अमित शाह से मुलाकात के बाद फैसला

0
68

Lok Sabha Election 2024: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने का फैसला लिया।

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘चिराग पासवान से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राजग (NDA) में शामिल होने का निर्णय लिया है। मैं उनका राजग परिवार में स्वागत करता हूं।

वही बिहार की राजनीति के लिए चिराग के पिता और दिवंगत दलित नेता रामविलास पासवान के नेतृत्व में अविभाजित एलजेपी ने 2019 में छह लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ा था और बीजेपी के साथ सीट के बंटवारे के तहत उसे राज्यसभा की एक सीट भी मिली थी।

चिराग चाहते हैं कि उनकी पार्टी में विभाजन के बावजूद बीजेपी, उसी व्यवस्था पर कायम रहे। लोजपा (एलजेपी) में विभाजन के बाद बने दूसरे गुट राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हैं, जो सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here