Delhi Election 2025: भारत निर्वाचन आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग ने दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में नई सरकार के गठन के लिए इससे पहले चुनाव कराना जरूरी है। दिल्ली में परंपरागत रूप से विधानसभा चुनाव एक ही चरण में कराए जाते हैं। लोग अब बेसब्री से चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, ताकि चुनावी सरगर्मियां और तेज हो सकें। आगामी दिनों में सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे।